हिन्दी
एचपी इम्पैक्ट
एचपी लुब्रिकेंट्स, भारत के ल्यूब बाज़ार में सबसे बड़े मार्केटर होने के अलावा, सामाजिक और राष्ट्रीय हितों में सकारात्मक योगदान की दिशा में अभिनव पहल करता रहता है। हम भारतीय सेना के सबसे बड़े लुब्रिकेंट सप्लायर हैं तथा विभिन्न स्तरों पर अपने रक्षा सेनाओं से जुड़े हुए हैं। हमने ‘रोड्स दैट हंक’ के तहत सड़क सुरक्षा की दिशा में एक शानदार पहल की है।