एचपी इम्पैक्ट

एचपी लुब्रिकेंट्स, भारत के ल्यूब बाज़ार में सबसे बड़े मार्केटर होने के अलावा, सामाजिक और राष्ट्रीय हितों में सकारात्मक योगदान की दिशा में अभिनव पहल करता रहता है। हम भारतीय सेना के सबसे बड़े लुब्रिकेंट सप्लायर हैं तथा विभिन्न स्तरों पर अपने रक्षा सेनाओं से जुड़े हुए हैं। हमने ‘रोड्स दैट हंक’ के तहत सड़क सुरक्षा की दिशा में एक शानदार पहल की है।

हिन्दी
संचलन उपकरण प्रदान करना

संचलन उपकरण प्रदान करना

राष्ट्रीय सेवा में भारतीय सेना का अविस्मरणीय योगदान है। एचपीसीएल (HPCL) ने भारतीय सेनाओं के इन वीरों को सादर नमन करते हुए उन्हें मोबिलिटी उपकरण प्रदान किया।

इलेक्ट्रिक कार के लिए आईआईटी बॉम्बे के छात्रों के साथ साझेदारी

इलेक्ट्रिक कार के लिए आईआईटी बॉम्बे के छात्रों के साथ साझेदारी

एचपी लुब्रिकेंट को ‘EVoX’ के लुब्रिकेंट पार्टनर होने पर गर्व है, जिसे आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने इलेक्ट्रिक रेस कार के रूप में विकसित किया है। एचपी लुब्रिकेंट्स ट्रांसमिशन ऑयल और ब्रेक फ्लुइड द्वारा संचालित यह कार फॉर्मूला स्टूडेंट 2018 में भाग लेगी।

रोड्स दैट हंक

रोड्स दैट हंक

एचपी लुब्रिकैन्ट्स अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है। ऐसी ही हमारी एक पहल थी ‘रोड्स दैट हंक’। यह पहल पहाड़ी रास्तों पर आने वाले नुकीले मोड़ों पर जान बचाने के लिए शुरू की गई थी। ‘रोड्स दैट हंक’ अपने किस्म का पहला इनोवेशन (नवाचार) था, जो कान्स लायंस में स्थान पाने वाली पहली भारतीय पहल थी, जिसे कांस्य पदक से सम्मानित किया गया था।

ड्राइविंग दी यूथ

ड्राइविंग दी यूथ

एचपी लुब्रिकेंट ने हमारे देश के युवाओं के संग जश्न मनाते हुए उन्हें देश की मुख्य धारा के साथ जोड़ने के लिए जम्मू और कश्मीर के बारामूला में आयोजित एक युवा महोत्सव ‘जश्न-ए-बारामूला’ में सहभाग लिया। इंडियन आर्मी एडवेंचर टीम, स्काई डाइविंग एवं पैरा मोटर्स डिस्प्ले के साथ इस कार्यक्रम में सेना द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया था।

एक कदम - गुणवत्ता आश्वासन की ओर

एक कदम - गुणवत्ता आश्वासन की ओर

भारतीय सेना हमेशा से एचपी लुब्रिकेंट्स की सबसे महत्वपूर्ण ग्राहक रही है। आर्मी सर्विसेज, कॉर्प्स (ASC) सेंटर एंड कॉलेज बेंगलुरु में स्थापित पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग कम ट्रेनिंग लैब के साथ हम भारतीय सेना के साथ अपने संबंधों को एक अलग और शानदार मुकाम पर ले गए हैं।
 

स्वस्थ भारत

स्वस्थ भारत

भारत के लुब्रिकेंट बाजार में अग्रणी होते हुए, हमें लगता है कि देश में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनकी स्वच्छता परिस्थितियों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। देश में हर किसी को स्वस्थ रहने में मदद करने के लिए एचपी लुब्रिकेंट एक स्वस्थ एवं स्वच्छ परिस्थिति प्रदान करने हेतु आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में शौचालय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेसर्स सुलभ इंटरनेशनल के साथ सहयोग कर रहा है।

सड़क सुरक्षा

सड़क सुरक्षा

एचपी लुब्रिकेंट्स सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह हमारे सम्मानीय ग्राहकों के प्रति हमारी सद्भावना और कृतज्ञता को प्रकट करता है, जो अलग-अलग वाहनों से यात्रा का आनंद उठाते हैं। हम नियमित रूप से पुलिस अधिकारियों की सहभागिता से सड़क सुरक्षा संदेशों को बढ़ावा दे रहे हैं।

सीमा सुरक्षा बलों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीमा सुरक्षा बलों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

एचपी रेसर हमारे बहादुर बीएसएफ अधिकारियों और जवानों की सेवा में गर्व महसूस करता है और उनकी सेवा में आयोजित किए गए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों के लिए धन मुहैया कराता है।

सरस्वती विद्याभवन केंद्रीय विद्यालय को वाहन सौंपना

सरस्वती विद्याभवन केंद्रीय विद्यालय को वाहन सौंपना

एचपीसीएल (HPCL) ने सरस्वती विद्याभवन केंद्रीय विद्यालय, थोडुपुझा, इडुक्की, कोट्टायम में स्कूली बच्चों के लिए वाहन दान करके सीएसआर के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई है। छात्रों और कर्मचारियों ने इस वाहन को उपलब्ध कराने पर एचपीसीएल का आभार प्रकट किया तथा हमारी इस पहल को सहर्ष स्वीकार किया।